belahraa meaning in hindi
बेलहरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लगे हुए पान रखने के लिए एक लबातरी पिटारी जो बाँस या धातुओं आदि की बनी होती हैं, बिलहरा
बेलहरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबेलहरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस की टोकरी जिसमें पान की बेड़ी रखे जाते है
बेलहरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पान-सुपाड़ी रखने वाला बाँस का पात्र
बेलहरा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह की मछली, जो टेंगरा प्रजाति की होती है तथा उससे बड़ी होती है
उदाहरण
. जाल में बेलहरा बाझल बा।
Noun, Masculine
- a fish belonging to Tengra family but larger than Tengra.
बेलहरा के मगही अर्थ
- पान रखने की बड़ी टोकरी; बेलखरा
बेलहरा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पान खोल/डिबिआ
Noun
- a handy box for keeping betel leaves.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा