बेलहरा

बेलहरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बेलहरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की मछली, जो टेंगरा प्रजाति की होती है तथा उससे बड़ी होती है

    उदाहरण
    . जाल में बेलहरा बाझल बा।

Noun, Masculine

  • a fish belonging to Tengra family but larger than Tengra.

बेलहरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लगे हुए पान रखने के लिए एक लबातरी पिटारी जो बाँस या धातुओं आदि की बनी होती हैं, बिलहरा

बेलहरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बेलहरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस की टोकरी जिसमें पान की बेड़ी रखे जाते है

बेलहरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पान-सुपाड़ी रखने वाला बाँस का पात्र

बेलहरा के मगही अर्थ

  • पान रखने की बड़ी टोकरी; बेलखरा

बेलहरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पान खोल/डिबिआ

Noun

  • a handy box for keeping betel leaves.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा