belan meaning in english
बेलन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a roller
- cylinder
बेलन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी, पत्थर या लोहे आदि का बना हुआ, वह भारी, गोल और दड के आकार का खंड जो अपने अक्ष पर घमता है और जिसे लुढ़काकर किसी चीज को पीसते, किसी स्थान को समतल करते, अथवा कंकड़, पत्थर कूटकर सड़कें बनाते हैं, रोलर
- किसी यत्र आदि में लगा हुआ इस आकारका कोई बड़ा पुरजा जो घुमाकर दबाने आदि के काम में आता है, जैसे, छापने की मशीन का बेलन, ऊख पेरने की कल का बेलन
- कोल्हू का जाठ
- करघे में का पौसार, वि॰ दे॰ 'पौसार'
- रुई घुमकने की मुठिया या हत्या, वि॰ दे॰ 'धुनकी'
- कोई गोल और लबा लुढ़कनेवावा पदार्थ, जैसे, छापने की कल में स्याही लगानेवाला बेलन
- दे॰ 'बेलना'
देशज ; संज्ञा
- एक प्रकार का जड़हन धान
- एक में मिलाई हुई वे दों नावें जिनकी सहायता से डूबी हुई नाव पानी में से निकाली जाती है
बेलन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबेलन के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी या लोहे का औज़ार जिससे बेला जाय
बेलन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेलन
बेलन के कुमाउँनी अर्थ
बेलण
संज्ञा, पुल्लिंग
- काठ का वह हाथ से घुमाने का उपकरण जिससे आटे की लोई को रोटी का रूप दिया जाता है; बेलन; रोटी बेलना
बेलन के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बेलने का उपकरण
बेलन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भूमि पर डाली गयी मिट्टी को दबाने के लिए चलाया जाने वाला लोहे का चौड़ा पहिया, रोलर
बेलन के ब्रज अर्थ
- चकला पर पूड़ी या रोटी बेलने वाली वस्तु विशेष , उपकरण विशेष; हींग
बेलन के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कोल्हू का जाठ; कलपुर्जे में लगा लंबगोल दंड; रूई की धुनकी का हत्था
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा