बेलना

बेलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बेलना के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी बेलने का हत्था

बेलना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a roller (for rolling kneaded flour into flat round breads/cakes)

बेलना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ का बना हुआ एक प्रकार का लंबा दस्ता जो बीच में मोटा और दोनों और कुछ पतला होता है

    विशेष
    . यह प्रायः रोटी, पूरी, कचौरी आदि की लोई को चकले पर रखकर बेलने के काम आता है, यह कभी-कभी पीतल आदि का भी बनता है।


क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • रोटी, पूरी, कचौरी आदि को चकले पर रखकर बेलने की सहायता से दबाते हुए बढ़ाकर बड़ा और पतला करना
  • चौपट करना, नष्ट करना
  • विनोद के लिए पानी के छीटे उड़ाना

    उदाहरण
    . पानी तीर जानि सब बेलैं। फुलसहिं करहिं काटकी केलै।

बेलना से संबंधित मुहावरे

  • पापड़ बेलना

    कठोर परिश्रम करना, भारी प्रयास करना, बड़ी मेहनत करना

बेलना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ का गोल लंबा टुकड़ा जो पूरी, रोटी आदि को बेलने के काम में आता है

क्रिया

  • चकले पर लोई रखकर बेलन से बढ़ाकर गोल तथा पतला करना नष्ट करना

बेलना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी बनाने वाला लकड़ी का बेलन

बेलना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ का वह उपकरण जिससे रोटी आदि बेली जाती है

    उदाहरण
    . बेलना से रोटी बनत रहे।

Noun, Masculine

  • rolling pin.

बेलना के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का बना रोटी, पूरी आदि बेलने का एक औज़ार

बेलना के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी बेलबाक उपकरण

Noun, Masculine

  • roller,rolling pin, spl one used in chapati making.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा