बेमज़ा

बेमज़ा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बेमज़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • tasteless
  • dull and drab
  • insipid
  • indelicious

बेमज़ा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें कोई मज़ा न हो, जिसमें कोई आनंद न हो, आनंदरहित, बेलुत्फ़
  • उद्दंड, परेशान, बेज़ार
  • नाराज़, दुखी
  • जिसमें विघ्न पड़ गया हो (कार्यक्रम, स्थिति आदि)
  • जो रोचक न हो
  • (खाद्य पदार्थ) जिसमें कोई स्वाद न हो, नीरस और फीका
  • (स्थिति) जिसके रंग में भंग हो गया हो

बेमज़ा के बज्जिका अर्थ

बेमजा

विशेषण

  • स्वादहीन

बेमज़ा के मगही अर्थ

बेमजा

विशेषण

  • स्वादहीन, फीका
  • जिससे आनंद या सुख न मिले, बदमज़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा