ben meaning in bundeli
बैन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वेणु, बाँसुरी, भगिनी, बहिन, बहन
बैन के हिंदी अर्थ
बेन
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वंशी, मुरली, बाँसुरी
- सँपेरों के बजाने की तूपड़ी, भहुवर
-
बाँस
उदाहरण
. केरा परे कपूर बेन तें लोचन व्याल । अहि मुख जहर समान उपल ते लोह कराला । -
एक प्रकार का वृक्ष
उदाहरण
. बेन बेल अरु तिमिस तमाला । -
बैन, वाणी
उदाहरण
. अंग अंग आनंद उमगि उफनत बेनन माँझ । सखी सोभ सब बसि भई मनों कि फूलो सांझ । - वह कारीगर जो बाँस की टोकरियाँ आदि बनाता है
- बाँसुरी; मुरली; वेणु
- बाँस
- सपेरों या मदारियों की बीन; महुवर; तूँबी
- वंशी, मुरली, बाँसुरी, बाँस; सँपेरों के बजाने की बीन, महुअर; एक प्रकार का वृक्ष; दे० ' वेणु ', पुं० [अं० वेन] एक प्रकार की झंडी जो जहाज के मस्तूल पर लगा दी जाती है और जिसके फहराने से यह पता चलता है कि हवा का रुख किधर है, (लश०) पुं० [अं० विंड] वायु, हवा (लाश०)
- बांस की खपाचियों से टोकरियाँ तथा अन्य सामान बनानेवाला कारीगर
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हवा , वायु , (लश॰)
बैन के अंगिका अर्थ
बेन
संज्ञा, पुल्लिंग
- बंशी, मुरली, सपेरे
बैन के अवधी अर्थ
बेन
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रसिद्ध बाजा
बैन के गढ़वाली अर्थ
बेन
संज्ञा, पुल्लिंग
- वचन, वाणी, बोल
Noun, Masculine
- speech,utterance.
बैन के ब्रज अर्थ
बेन
पुल्लिंग
- दे० 'बेणु' ; मोहर ; वृक्ष विशेष , जहाज के मस्तूल पर लगी झंडी; हवा; वायु; प्राचीन कालीन एक नास्तिक राजा , इसने अपने शासनकाल में बलि और देवार्चन की मनाई की थी उसके इस अनुचित कार्य से उत्तेजित होकर ब्राह्मणों ने इस आज्ञा को रद्द करने का
बैन के मैथिली अर्थ
बीन, बेन
संज्ञा
- एक बाजा
- [वेणु] बँसुरी
- देखिए : 'बएन'
Noun
- a stringed musical instrument.
- flute.
बैन के मालवी अर्थ
बेन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बहिन, भगिनी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा