बेंदी

बेंदी के अर्थ :

बेंदी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बिंदी

    उदाहरण
    . चंदन खौरि चुवाही की बेंदी नबेली तिया सब संग संघाती ।

  • शून्य ; एक आभूषण विशेष

बेंदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • an ornament worn on the forehead (by women)
  • an ornamental mark (of vermilion etc.) on the forehead

बेंदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • विभिन्न आकार तथा रंगों वाली पन्नी, काँच या धातु आदि की बनी वस्तु जिसे स्त्रियाँ माथे पर लगाती हैं

बेंदी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बेंदी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माथे पर पहनने वाला एक गहना. 2. बिन्दी

बेंदी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवन कुण्ड, चण्डी यज्ञ

बेंदी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरह का आभूषण, जो सिर पर माँग के पास पहना जाता है;

    उदाहरण
    . बेंदी माँग के लगेशोभेला।

Noun, Feminine

  • ornament worn near the parting of hair.

बेंदी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बिन्दी, टिकुली, टीका।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा