बेक़द्र

बेक़द्र के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बेक़द्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unappreciated, disgraced, dishonoured

बेक़द्र के हिंदी अर्थ

बेक़दर, बेकडर

विशेषण

  • बेइज़्ज़त, अप्रतिष्ठित

    उदाहरण
    . समाज की दृष्टि में फल से उतार दिए गए छिलके की भाँति बेकद्र होते हैं।

  • जिसकी कोई कदर या पूछ न हो; तुच्छ
  • जिसकी क़द्र न की गई हो

    उदाहरण
    . मेरी कविताएँ आज भी बेक़द्र हैं।

  • जो किसी की क़दर या आदर करना न जाने

    उदाहरण
    . मुझे उस बेकदर औलाद की याद न दिला ।


विशेषण

  • 'बेकदर'

    उदाहरण
    . करे हरचंद यूसूफ अजिजी लब । बले नई रहम लाए बेकडर सब ।

बेक़द्र के अवधी अर्थ

बेकदर

  • नकद्दर, निकृष्ट

बेक़द्र के कन्नौजी अर्थ

  • जिसकी कोई पूछ न हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा