बेरस

बेरस के अर्थ :

बेरस के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; विशेषण

  • जिसमें रस का अभाव हो, रस रहित
  • जिसमें अच्छा स्वाद न हो, बुरे स्वाद वाला
  • जिसमें आनंद न हो, बेमजा
  • जिसमें रस न हो
  • जिसमें कोई रस न हो; नीरस
  • फ़ीका; स्वादहीन
  • जिसमें मज़ा न हो
  • जिसमें कुछ स्वाद न हो
  • जिसमें रस का अभाव हो, नीरस, रस-हीन फीका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस का अभाव, विरसता, (क्व॰)

बेरस के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see नीरस

बेरस के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'बिरस'

    उदाहरण
    . रस में देहु कंदला बाला, बेरस ना करिये क्षितिपाला ।

बेरस के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • जिसमें रस न हो; बिना स्वाद का

बेरस के मैथिली अर्थ

बैरस

संज्ञा, लुप्त

  • कटुता

संज्ञा

  • विरसता विरक्ति, उदासीनता

Noun, Obsolete

  • bittermess.

Noun

  • lack of taste/interest.

बेरस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा