berii meaning in english
बेरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a smaller variety of बेर
बेरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की लता जो हिमालय में होती है, इसके रेशों से रस्सियाँ और मछली फँसाने के जाल बनते हैं, इसे 'मुरकूल' भी कहते हैं
- दे॰ 'बेर'
- एक में मिली हुई सरसों और तीसी
- खत्रियों की एक शाखा
-
एक में मिले हुए तीसी और सरसों के बीज या दाने
उदाहरण
. कुछ लोग बेरी को पेरवाकर तेल निकलवाते हैं । -
हिमालय में उगनेवाली एक जंगली लता
उदाहरण
. बेरी के रेशों से रस्सियाँ बनाई जाती हैं । - एक कँटीले पौधे से प्राप्त खाद्यफल
- मँझोले आकार का एक कँटीला वृक्ष जिसके फलों में कड़ी गुठली होती है
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'बेड़ी'
उदाहरण
. हथ्थ हथ्थ करि प्रेम की पाइन बेरी लोन । गलै तोष अप आन की छुटयो कहत है कोन । . हरि ने कुटुँब जाल में गेरी । गुरु ने काटी ममता बेरी । - दे॰ 'बेर'
- उतना अनाज जितना एक बार चक्की में डाला जाता है, अनाज की मुट्ठी जो चक्की में डाली जाती है
- कोई का फल
- मिले हुए जौ और चने का आटा
बेरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबेरी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबेरी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पाली
बेरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शादी के समय कन्या पक्ष के मण्डप के नीचे रखे जाने वाले सात या नो डबला (मिट्टी के मध्यम आकार के पात्र)
- बेर का वृक्ष
बेरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दे० 'बेडी'; दे० 'बेर'; पहाड़ो लता विशेष ; उतना अनाज जितना एक बार में चक्की में पड़ता है; सरसों और तीसी का मिश्रण ; दे० 'बेरा'
उदाहरण
. बेरी न राखै लाज की उठि बंदने सुखं साज ।
बेरी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'बेर', दे. 'बेड़ी'
बेरी के मालवी अर्थ
विशेषण
- दुश्मन, शत्रु।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा