बेसहूर

बेसहूर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बेसहूर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • बिना अक्ल एवं बुद्धि का, मूर्ख एवं धूर्त

बेसहूर के हिंदी अर्थ

बेशऊर

विशेषण

  • जिसे कुछ भी शऊर न हो, मूर्ख, फूहड़, नासमझ, बेसलीका
  • जिसमें कोई सलीका न हो
  • जिसे कोई काम करने का ढंग न हो
  • अविवेकी
  • अच्छे-बुरे की तमीज़ न रखने वाला
  • अशिष्ट; असभ्य
  • जिसे भली भाँति काम करने का ढंग न आता हो
  • जिसे शऊर न हो अर्थात् जिसे कोई काम ठीक तरह से करने का ढंग न आता हो, अशिष्ट, नाशाइस्तः, अविवेकी

विशेषण

  • 'बेशऊर'

    उदाहरण
    . दा दिन का जग में जीवना करता है क्यों गुमान । ऐ बेसहूर गीदी टुक राम को पिछान ।

बेसहूर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बेसहूर के अवधी अर्थ

बेसहूरि

विशेषण, पुल्लिंग

  • बेढंगा; जिसे शहूर न हो

बेसहूर के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • बिना होश, तमीज़ का

बेसहूर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बेअवकूफ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा