बैताल

बैताल के अर्थ :

बैताल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भूत-प्रेत की एक योनि, भूत-बैताल; अगिआ वैताल (राकस); शिव के गण के प्रधान, बेताल

बैताल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bard
  • minstrel
  • ghost

Adjective

  • One who is offbeat, not good at rhythm

बैताल के हिंदी अर्थ

बेताल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैताल
  • भाठ, बंदी

    उदाहरण
    . सभा मध्य बेताल ताहि समय सो पढ़ि उठ्तयो । केशव बुद्धि बिशाल, सुंदर सूरो भूप सो ।

  • शिव के गणों में से एक
  • शिव के गणों में से एक
  • किसी मृत व्यक्ति की आत्मा का वह रूप जो मोक्ष या मुक्ति के अभाव में उसे प्राप्त होता है और जिसमें वह प्रायः कष्टदायक और अमांगलिक कार्य करता है
  • बेताल1 (सं.)
  • लोकमान्यता, एक प्रेतयोनि, भाट, बंदीजन
  • एक भूत जो बेताल पचीसी का मुख्य पात्र था
  • बेताल
  • देखिए : 'वेताल'

हिंदी ; विशेषण

  • गायन वादन में ताल से चूक जानेवाला, संगीत में ताल का ध्यान न रखनेवाला
  • जिसमें ताल का ठीक और पूरा ध्यान न रहे

    उदाहरण
    . उसका गाना-बजाना बेताल है ।

  • जिसमें ताल का ठीक और पूरा ध्यान न रहे; तालहीन

बैताल के अंगिका अर्थ

बेताल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाट बन्दी, वेताल, प्रेत

बैताल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • विक्रमादित्य के कथानकों में प्रश्न करने वाला अलौकिक पुरुष

बैताल के कन्नौजी अर्थ

बेताल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैताल

विशेषण

  • बिना ताल-सुर का

बैताल के बज्जिका अर्थ

बएताल

संज्ञा

  • भूत-वैताल

बैताल के ब्रज अर्थ

बेताल

  • भूत योनि विशेष ; वह शव जिस पर भूतों ने अधिकार कर लिया हो; छप्पय के छठवें भेद का नाम , इसमें ६५ गुरु, २२ लघु, इस प्रकार सब मिलाकर ८७ वर्ण या १५२ मात्राएँ या ६५ गुरु और १८ लघु, कुल ८३ वर्ण या १४८ मात्राएँ होती हैं; राजवंश को प्रातः जगाने वाले

    उदाहरण
    . मुख करें बेताल अति भाटन की औखात ।

बैताल के मैथिली अर्थ

बेताल

संज्ञा

  • असाध्य काज सिद्ध करबाक क्षमताबाला दैत्य |
  • शिवक गण

Noun

  • demon able to perform miraculous tasks.
  • demons accompanying lord Shiva.

बैताल के मालवी अर्थ

बेताल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाट, नंदी जिसे ताल या सुर का ध्यान न हो, विक्रमादित्य द्वारा साधित बेताल।

बेताल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा