बेतार

बेतार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बेतार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बिनु तारक सूक्ष्म ध्वनितरङ्ग द्वारा संवाद-वहनक यन्त्र

Noun

  • wireless.

बेतार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wireless

बेतार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बिना तार का , जिसमें तार न हो

    विशेष
    . आजकल तार द्वार समाचार भेजने में यह उन्नति हुई है कि समाचार भेजने के स्थान से समाचार पहुँचने के स्थान तक तार के खंभों की कोई आवश्यकता नहीं होती । केवल दोनों स्थानों पर दो विद्युत्यंत्र होते हैं जिनकी सहायता से एक स्थान का समाचार दूसरे स्थान तक बिना तार की सहायता के ही पहुँच जाता है । इसी प्रकार आए हुए समाचार को बिना तार का तार या बेतार का तार कहते हैं ।

बेतार के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जिसमें तार जुड़ा हुआ न हो,बिना तार का

बेतार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा