भाभी

भाभी के अर्थ :

भाभी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बड़े भाई की पत्नी; भावी; होनहार; भवितव्यता, भाग्य, किस्मत

भाभी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sister-in-law, brother's wife

भाभी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संबंध के विचार से भाई की विशेषतः बड़े भाई की पत्नी, भावज, भौजाई, मित्र की पत्नी

    उदाहरण
    . खइबे को कछु भाभी दीन्हों श्रीपति श्रीमुख बोले। फेंट ऊपर तें अंजुल तदुल बल करि हरिजू खाले। . दै हौं सकों सिर तो कहँ भाभी पै ऊख के खेत न देखन जैहौं।

  • विवाहित महिलाओं के सम्मान का शीर्षक

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भावी

    उदाहरण
    . रावन अस तेंतीस कोटि सब, एकछत राज करे । मिरतक बाँधि कूप में डारे भाभी सोच मरे।

भाभी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भाई की पत्नी

भाभी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़े भाई की पत्नी, भौजाई

Noun, Feminine

  • sister-in-law.

भाभी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • भौजाई , बड़े भाई की स्त्री
  • दे. 'भावी'

    उदाहरण
    . वेद सों न भेद लहै भाभी को भरोसो कौन ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा