भाड़

भाड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भाड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भुजा भुजबाक पारिश्रमिक जे भूजल अन्नक अंश रूपमे लेल जाइत अछि

Noun

  • parcher's share as wage.

भाड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a parcher's oven

भाड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भड़भूजों की भट्ठी जिसमें वे अनाज भूनने के लिये बालू गरम करते हैं

    विशेष
    . यह एक छोटी कोठी के आकार का होता है जिसमें एक द्वार होता है और जिसकी छत पर बहुत से मिट्टी के वरतन ऊपर को मुँह करके जड़े होते हैं , इसके दीवार हाथ सवा हाथ ऊँची होती है , इसके द्वार से ईंधन डाला जाता है जिससे आग जलती है , आग की गर्मी से बालू लाल होता है जिसे अलग निकालकर दूसरे बर्तन में दानों के साथ रखकर भूनते हैं , दो तीन बार इस प्रकार गरम बालू डालने ओर चलाने से दाने खिल जाते हैं

    उदाहरण
    . वह भाड़ में ईंधन झोंक रही है ।

भाड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भाड़ से संबंधित मुहावरे

  • भाड़ झोंकना

    तुच्छ काम करना, नीच वृत्ति धारण करना, नीच काम करना, अयोग्य काम करना

भाड़ के अंगिका अर्थ

भाड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भड़भूँजों की भट्ठी

भाड़ के कुमाउँनी अर्थ

भाड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किराया
  • छत के ऊपर अथवा दुछत्ती में बना हुआ वह स्थान जहाँ सभी प्रकार की वस्तुएँ, लकड़ी तथा अन्य टूटी फूटी वस्तुएँ रक्खी जाती हैं

भाड़ के बघेली अर्थ

भाड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भट्ठी में जाना, जलती भठ्ठी में जाओ

भाड़ के ब्रज अर्थ

भाड़

  • दे० 'भीड़'
  • भिड़ना , गुंथना

भाड़ के मालवी अर्थ

भाड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भट्टी, भाड़ा, चने, ज्वार, मक्का आदि भूनने की भड़भूँजे की भट्टी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा