भाड़ा

भाड़ा के अर्थ :

भाड़ा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किराया, शुल्क , महसूल ; दशा विशेष ; घास विशेष ; दे० 'भांडा'

भाड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fare
  • rent
  • freight

भाड़ा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक घास जो प्रायः हाथ भर ऊँची होती और निर्बल भूमि में उपजती है, यह चारे के काम आती है
  • किराया; किसी की चीज़ का कुछ समय तक उपयोग करने के बदले दिया जाने वाला निश्चित धन
  • वह दिशा जिस ओर को वायु बहती हो
  • वह यात्री या माल जो किसी वाहन से कहीं जाए और जिसके लिए भाड़ा देना पड़े

    उदाहरण
    . मंडी में कई ट्रक भाड़ा का इंतजार कर रहे हैं । . सभी टैक्सी वाले भाड़ा लेकर गए हैं।

  • किसी सवारी पर चढ़ने के लिए दिया जाने वाला कुछ निश्चित धन
  • वह दाम जो दूसरे की कोई वस्तु काम में लाने के बदले में उसके मालिक को दिया जाए

भाड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भाड़ा से संबंधित मुहावरे

  • भाड़े पड़ना

    जिधर हवा जाती हो, उधर नाव को चलाना, नाव को हवा के सहारे ले जाना

  • भाड़े फेरना

    जिधर हवा का रुख़ हो, उधर नाव का मुँह फेरना

भाड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किराया

भाड़ा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • किराया, महसूल; किसी वस्तु का उपयोग शुल्क, ईंट आदि जुड़ाई, पुताई में कारीगरों के खड़े होने के लिए बना बाँस का बना ढाँचा, ढट्ठर

भाड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उपभोगक प्रतिफल

Noun

  • rent,fare, freight.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा