deh meaning in english
देह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- body, person
- physique
- soma
देह के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी प्राणी के सब अंगों का समूह जो एक इकाई के रूप में हो, शरीर , तन , बदन, काया
विशेष
. शऱीर आरंभ काल में कुछ दिनों तक बराबर बढ़ता है इससे उसका नाम देह ( दिह = वृद्धि) है । न्याय के मत से पार्थिव देह दो प्रकार की होती है योनिज और अयोनिज । जरायुज और अंडज योनिज तथा स्वेदज और उद्रिज्ज अयोनिज कहलाते हैं । शुक्र शोणित आदि की योजना से स्वतंत्र अलोकिक देह को (जैसे, नारद आदि की) भी अयोनिज कहते हैं । इसी प्रकार सांख्य आदि के मत से स्थूल और सूक्ष्म आदि भी शऱीर के भेद माने गए हैं । विशेष दे॰ 'शरीर' ।उदाहरण
. नाम एकतनु हेत तेहि देह न धरी बहोरि । . अपराध बिना ऋषि देह धरी । . है हिय रहते हुई छई नई युक्ति यह जोय । आँखिन आँखि लगी रहै देह दूबरी होय । - शरीर का कोई अंग
-
जीवन , जिंदगी
उदाहरण
. जन्म जहाँ तहाँ रावरे सों निबहै भरि देह सनेह सगाई । . सेइय सहित सनेह देह भरि कामधेनु कलि कासी । - विग्रह , मूर्ति , चित्र
- देवता आदि की मूर्ति
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गाँब , खेड़ा , मौजा जैसे— गंगा अहीर, साकिन देह।
देह के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदेह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदेह के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदेह से संबंधित मुहावरे
देह के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर, तनु, शरीर का कोई अंग
देह के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर, तन
देह के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर, तन, जीवन, जिन्दगी, देहात, ग्रामीण क्षेत्र, देहाती- देहात या गाँव में रहने वाला
देह के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- शरीर
देह के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर,
देह के मगही अर्थ
देह गलावन, देहछय
हिंदी ; संज्ञा
- शरीर, तन; चोला, काया, शरीर का कोई अंग, जिंदगी
- दुबला होना; मांसपेशियों का ढीला होना
- शरीर का नाश, मौत
हिंदी ; संज्ञा
- आत्मा, जीव; देह
देह के मैथिली अर्थ
- शरीर
- body.
देह के मालवी अर्थ
- शरीर।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा