bhaadrapadaa meaning in hindi

भाद्रपदा

  • स्रोत - संस्कृत

भाद्रपदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक नक्षत्रपुंज का नाम

    विशेष
    . इसके दो भाग किए गए हैं— पूर्वा भाद्रपदा और उत्तरा भाद्रपदा। पूर्वा भाद्रपदा यमल आकृति की है। यह अक्षांश से उत्तर की ओर 24 डिग्री पर है और इसमें दो तारे हैं। उत्तरा भाद्रपदा की आकृति शय्या के आकार की है और यह अक्षांश से 36डिग्री उत्तर कीओर है। इसमें भी दो तारे हैं। पूर्वा भाद्रपदा का देवता अजएकपात् और उत्तरा भाद्रपदा का अहिबुँध्न्य है। पहली कुंभ राशि में और दूसरी मीन में मानी जाती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा