भाइ

भाइ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - भाउ

भाइ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'भाईचारा'; ( भाव ) समान

    उदाहरण
    . तिहि पाली हिय हेत करि, सुता सुता के भाउ ।

  • स्वभाव

भाइ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेम, प्रीति, मुहब्बत

    उदाहरण
    . आय आगे लेन आप दिए हैं पठाय जन देखी द्वारावती कृष्ण मिले बहु भाइ कै ।

  • स्वभाव, भाव

    उदाहरण
    . भोरे भाई भोरही ह्वाँ खेलन गई ही खेल ही में खुल खेले कछु औरै कढ़ि रहयौ है ।

  • विचार

    उदाहरण
    . पिता पति भूख लै सतायो अति माँगे तिया पास नहीं । प्रियादास (शब्द॰) ।

  • प्रकृति, स्वभाव
  • प्रेम, प्रीति, मुहब्बत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भाँति, प्रकार, तरह

    उदाहरण
    . आशु बरषि हियरे हरषि सीतल सुखद सुभाइ । निरखि निरखि पिय मुद्रिकहि बरनति हैं बहु भाई । . तब ब्रह्मा सों कह्यो सिर नाइ । जै ह्वैहै हमरी किहि भाइ ।

  • ढंग, चाल- ढाल, रंग ढंग

    उदाहरण
    . बहु बिधि देखत पुर के भाइ । राज सभा महँ बैठे जाइ ।

भाइ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, भाव, प्रेम, स्वभाव

भाइ के कुमाउँनी अर्थ

भा्इ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई; भै, गढ़वाली में यह शब्द 'भाइजी' 'भैजि' 'भौजी' आदि के रूप में हैं

भाइ के गढ़वाली अर्थ

भाई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, सहोदर

Noun, Masculine

  • brother.

भाइ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भ्राता (मुख्यतः सम्बोधनमै अन्यन्त्र भाए)

Noun

  • brother (usually in address, otherwise Bhaye.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा