भाल

भाल के अर्थ :

भाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the forehead
  • used as the second member in the compound देख भाल meaning looking after, keeping a watch, supervision

भाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भवों के उपर का भाग, कपाल, ललाट, मस्तक, माथा

    उदाहरण
    . कानन कुंडल विशाल, गोरोचन तिलक भाल ग्रीवा छबि देखि देखि शोभा अधिकाई। . भाल गुही गुन लाला लटै लपटी लर मोतिन की सुखदेनी।

  • रीछ, भालू

    उदाहरण
    . तहाँ सिंह बहु श्वान बृक सर्प गीध अरु भाल।

  • तेज
  • अंधकार, तम

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाला, बरछा

    उदाहरण
    . भाल बाँस खाँड़े वह परहीं। जान पखाल बाज के चढ़हीं। . भलपति बैठ भाल लै और बैठ धनकार।

  • तीर का फल, तीर की नोक, गाँसी

    उदाहरण
    . खौरि पनिच भृकुटी धनुष बधिक समरु तजि कानि। हनतु तरुन मृग तिलक सर सुरक भाल भरि तानि।

भाल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माथा, कपाल, ललाट, मस्तक

    उदाहरण
    . भाल तिलक सोभा लखि भा लहि केसरगंध सुहाई।


सकर्मक क्रिया

  • ध्यानपूर्वक देखना, भलीभाँति देखना

भाल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ललाट
  • भालू, रीछ

सकर्मक क्रिया

  • देखरेख करना
  • ध्यानपूर्वक पालन करना

भाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपार, ललाट

Noun, Masculine

  • forehead.

भाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्तक, टोह, भाग्य, काम की इच्छा, मतलब की बात।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा