भांजी

भांजी के अर्थ :

भांजी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी कार्य की सिद्धि में जानबूझ कर पैदा की में जानी वाली बाधा

भांजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • back-biting, censure

भांजी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • संबंध के विचार से किसी की बहन की पुत्री या ननद की पुत्री

    उदाहरण
    . मेरी भांजी बहुत ही सुशील है ।

भांजी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहन की पुत्री

भांजी के अवधी अर्थ

  • रोक, विघ्न

भांजी के कन्नौजी अर्थ

भाँजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुगली, बहकाने या रुष्ट करने वाली बात

भांजी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काम में विघ्न बाधा डालने वाली बातें

भांजी के ब्रज अर्थ

भाँजी', भाँजी .

स्त्रीलिंग

  • दे० 'निंदा' ; बाधा , रोक

स्त्रीलिंग

  • बहिन की बेटी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा