भाँट

भाँट के अर्थ :

भाँट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक जाति विशेष, चारण; एक औषधीय गुणयुक्त पौधा, टिटभाँटा

भाँट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति का नाम, भाट

    विशेष
    . इस जाति के लोग राजाओ के यश का वर्णन और कविता करते हैं। यह लोग ब्राह्मण के अंतर्गत माने और दसौंधी आदि के नाम से पुकारे जाते हैं। इस जाति की अनेक शाखाएँ उत्तरीय भारत में बंगाल से पंजाब तक फैली हुई हैं।

  • राजदूत
  • राजाओं का यश वर्णन करने वाला कवि, चारण, बंदी
  • ख़ुशामद करने वाला पुरुष, ख़ुशामदी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देशी छींटों की छपाई में कई रंगों में से केवल काले रंग की छपाई जो प्रायः पहले होती है

भाँट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गीत गाकर मांगने वाली एक जाति

भाँट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भट्ट एक जाति, चारण, बनौषधि, दतवन के काम आने वाला एक छोटा पौधा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा