भांवर

भांवर के अर्थ :

भांवर के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • विवाह के समय वर और वधू द्वारा की जानेवाली अग्नि की सात परिक्रमाएँ

भांवर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • circumambulation of the sacrificial fire made by both the bride and the bridegroom at the wedding time (seven such rounds are essential to solemnize a wedding according to the Hindu tradition)
  • going round

भांवर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. भाँउर, परिक्रमा, विवाह के समय की जाने वाला अग्नि की परिक्रमा

भांवर के ब्रज अर्थ

भाँवर

स्त्रीलिंग

  • वरवधू का गाँठ जोड़कर अग्नि को परिक्रमा करना, 10-फिरी राछ लीलावति जवहीं भावरि सुधरी आई तबहीं बो० पृ०
  • फेरा, चारों ओर भ्रमण , परिक्रमा ; हल जोतने के पूर्व खेत को परिक्रमा

भांवर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भौंरा; (भ्रमण) विवाह के समय वर और वधू द्वारा अग्नि को साक्ष्य देकर की गई प्रदक्षिणा; चमार को दी जाने वाली मजदूरी, मंगनी; थकान, बीमारी आदि के कारण शरीर का स्याह-सा रंग

भांवर के मालवी अर्थ

भाँवर

विशेषण

  • दूल्हादुल्हन का अग्नि कुण्ड के सात फेरे या चक्कर लगाने की क्रिया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा