bhaaratvarsh meaning in braj
भारतवर्ष के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- भारतवर्ष
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिंदुस्तान, आर्यावर्त
भारतवर्ष के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- India
- the Indian sub-continent
भारतवर्ष के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पुराणानुसार जंबू द्वीप के अंतर्गत नौ वर्षों या खंडों में से एक जो हिमालय के दक्षिण ओर गंगोत्तरी से लेकर कन्याकुमारी तक और सिंधु नदी से ब्रह्मपुत्र तक फैला हुआ है, आर्यावर्त, हिंदुस्तान
विशेष
. ब्रह्मपुराण में इसे भरतद्वीप लिखा है और अंग, यव, मलय, शंख, कुश और बाराह आदि द्वीपों को इसका उपद्वीप लिखा है जिन्हें अब अनाम, जावा, मालाय, आस्ट्रेलिया आदि कहते हैं और जो भारतीय द्वीपपुंज के अंर्तगत माने जाते हैं। ब्रह्मपुराण में इसके इंद्रद्वीप, कशेरु, ताम्रपर्ण, गभस्तिमानु, नागद्वीप, साम्य, गंधर्व और वरुण ये नौ विभाग बतलाए गए हैं और लिखा है कि प्रजा का भरण-पोषण करने के कारण मनु को भरत कहते हैं। उन्हीं भरत के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा। कुछ लोगों का मत है कि दुष्यंत के पुत्र भरत के नाम पर इस देश का नाम 'भारत' पड़ा। इसी प्रकार भिन्न-भिन्न पुराणों में इस संबंध में भिन्न-भिन्न बातें दी हैं।
भारतवर्ष के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा