भास

भास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • brilliance, brightness
  • appearance

भास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीप्ति, प्रकाश, प्रभा, चमक
  • मयूख, किरण
  • इच्छा
  • गोशाला
  • कुक्कुट (मुर्गा)
  • गृध्र, गीध
  • शकुंत पक्षी
  • स्वाद, लज़्ज़त
  • कल्पना, मिथ्या ज्ञान
  • महाभारत के अनुसार एक पर्वत का नाम
  • संस्कृत के प्रथम नाटककार जो कालिदास से पूर्ववर्ती थे, प्रसिद्ध नाटक स्वप्नवासवदत्ता के रचयिता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमक, दीप्ति
  • आकांक्षा, मनोरथ
  • प्रकाश की किरण
  • प्रतिच्छाया, प्रतिबिंब
  • तेज, प्रताप, महत्ता

भास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भास के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कीचड़ या पानी में धंस जाने की स्थिति

भास के बघेली अर्थ

विशेषण

  • गुण या गुणवत्ता, योग्यता व सामर्थ्य, संभावना

भास के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • स्वर, गाने की तर्ज, अलाप

भास के ब्रज अर्थ

भास'

पुल्लिंग

  • दे० 'प्रभा' ; मयूख ; इच्छा; गोशाला ; कुक्कुट ; गद्ध ; शकुंत पक्षी, ८. स्वाद, ९. असत्य ज्ञान , १०. पर्वत विशेष , ११. आवाज

    उदाहरण
    . –संग नारि बहुँ आसपास मुरली अमृत करति


अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • ज्ञात होना , मालूम होना

    उदाहरण
    . बिभौ को भंडार औ भलाई को भवन भास भाग भरे नाल जयसिंह भुवपाल है ।

  • प्रकाशित होना , सुशोभित होना

    उदाहरण
    . तेग ही त्याग बली सिवराज भो भूषण भाषत बंधु सुधा के ।

  • लिप्त होना; लीन होना

    उदाहरण
    . यह मत दै गोपिनि को आवहु बिरह नदी मैं

भास के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूल;

    उदाहरण
    . भास में सायकिल बिछला जाला।

Noun, Masculine

  • dust.

भास के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चमक; आभास; (भसना) पानी की धारा में तिरने का भाव; धारा के साथ बहकर आई मिट्टी

भास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्वर लय गीतक धुनि
  • दीप्ति, चमक

Noun

  • musical tune.
  • splendour.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा