भाता

भाता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भाता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपज का वह भाग जो हलवाहक को खलिहान की राशि में से मिलता है

    विशेष
    . पूर्व काल में जब मासिक वेतन या दैनिक मज़दूरी देने की प्रथा नहीं थी, तब हल जोतने वाले को अन्न की उपज का छठा भाग दिया जाता था और इसके बदले में वह वर्ष भर सपरिवार खेती के सब काम काज करता था। यह प्रथा अब भी नेपाल की तराई में कहीं कहीं है।

भाता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • portion of the harvest that the plowman gets from the barn amount

भाता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • छलवाही करने की वह पद्धति जिसके अनुसार उसे पूरी उपज का 1/6 मिलता है, नकद नहीं

भाता के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, भ्राता

    उदाहरण
    . कुसुम रंग गुरुजन पितु माता हरित रंग अघ भाता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा