भाटी

भाटी के अर्थ :

भाटी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पट्टी, चोट पर बांधने की पट्टी

Noun, Feminine

  • bandage.

भाटी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रिय जाति की एक शाखा का नाम, भारत का एक राजवंश

    विशेष
    . राजपूतों की एक जाति जो ईस्वी सन् १४ में गज़नी से आई और पंजाब में बसी तथा वहाँ से हटकर राजपूताना में बसी।

    उदाहरण
    . जैसलमेर की स्थापना भाटी राजा जैसल ने की थी। . फुरमान गए जैसलहमेर। भेम्या सब भाटी भए जेर।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नदियों आदि में पानी के बहाव की दिशा, पानी का उतार, धारा, बहाव के साथ वाली

भाटी के ब्रज अर्थ

  • भाट की स्त्री

भाटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भट्टी, एक गोत्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा