भावक

भावक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भावक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • apprecitative

Noun, Masculine

  • one who is gifted with the faculty of appreciation
  • hence भावकता (nf)

भावक के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • किंचित्, थोड़ा-सा, जरा-सा, कुछ एक

    उदाहरण
    . भावक उभरौहौं भयो कछुक परयो भरु आय। सीपहरा के मिस हियौ निसि दिन हेरत जाय।


विशेषण

  • जो उत्पादन करता हो, उत्पन्न करने वाला, उत्पादक
  • जो प्रेम में आसक्त हो, प्रेमी
  • जिसमें भावनाएँ हों, भावना करने वाला, भाव से भरा, भावपूर्ण

    उदाहरण
    . भेद त्यों अभेद हाव भाव हूँ कुभाव केते, भावक सुबुद्धि यथामति निरधार ही।

  • गुणग्राहक, विवेचक
  • रसज्ञ
  • श्रेयस्कर
  • किसी का अनुयायी
  • भक्त
  • भाव से भरा हुआ या हृदय को प्रभावित करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भावना करने वाला व्यक्ति
  • भावसंयुक्त व्यक्ति
  • भक्त, प्रेमी, अनुरागी

    उदाहरण
    . ताहू पर जे भावक पूरे ते दुख सुख सुनि गाथा।

  • भाव

भावक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • भावपूर्ण

भावक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • भावपूर्ण
  • अनुरागी
  • उत्पादक

क्रिया-विशेषण

  • भोंड़ा-सा

पुल्लिंग

  • भावना करने वाला

भावक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चिन्तक
  • विवेचक
  • पाठक

Noun

  • thinker
  • appreciator
  • reader, audience

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा