bhabkaa meaning in hindi
भबका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अर्क उतारने या शराब चुआने का बंद मुँह का एक प्रकार का बड़ा घड़ा जिसके ऊपरी भाग में एक लंबी नली लगी रहती है
विशेष
. जिस चीज़ का अर्क उतारना होता है वह चीज़ पानी आदि के साथ इसमें डालकर आग पर चढ़ा दी जाती है और उसकी भाप बनती है। तब वह भाप उस नली के रास्ते से ठंडा होकर अर्क आदि के रूप में पास रखे हुए दूसरे बर्तन में गिरती है।
भबका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभबका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a still, retort, an alembic
- blast of a furnace
- sudden emission of stench
भबका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अर्क खींचने का यंत्र
भबका के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अर्क खींचने का यंत्र विशेष
भबका के मगही अर्थ
संज्ञा
- शराब या अर्क चुलाने का विशेष प्रकार का यंत्र
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा