भड़ास

भड़ास के अर्थ :

भड़ास के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • मन का छिपा गुब्बार, उबल पड़नेवाला भीतरी क्रोध

भड़ास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • stored-up spite, accumulated grudge

भड़ास के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मन में बैठा हुआ दुःख या सोच

भड़ास से संबंधित मुहावरे

  • भड़ास निकालना

    कुछ कह सुनकर या फिर किसी प्रकार मन में बैठा हुआ दुःख दूर करना

भड़ास के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिल में भरी हुई बातें, गुबार

भड़ास के गढ़वाली अर्थ

भड़ास

  • मन में दबा हुआ अंसतोष या क्रोध, बदले की भावना, मन में दबे भाव

  • accumulated anger or grudge, stored-up spite.

भड़ास के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिल से भरी हुई बातें, गुबार, एक उत्तेजना जो अन्दर न समाकर शब्दों में फूट पड़े

भड़ास के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा