भड़भड़िया

भड़भड़िया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भड़भड़िया के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बक्की, डींग मारने वाला
  • जो मन में आए वह तुरंत बोल देने वाला

भड़भड़िया के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • impetuous, rash, hasty, fidgety

भड़भड़िया के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बहुत अधिक और व्यर्थ की बातें करनेवाला, बकवास करने वाला, गप्पी, बड़बड़िया, डींगबाज़
  • अपने भेद की बातें दूसरों को बताने वाला
  • जल्दबाज़

भड़भड़िया के अवधी अर्थ

भड़भड़िआ

विशेषण

  • बहुत बातें करने वाला

भड़भड़िया के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • जो क्रोध को दबा न सके और थोड़ी सी ही उत्तेजना में बकझक करने या बड़बड़ाने लगे

भड़भड़िया के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जल्दबाज़, हड़बड़िया
  • बात न पचा सकने वाला

भड़भड़िया के मगही अर्थ

विशेषण

  • बहुत अधिक या जो-सो बोलने वाला
  • वाचाल
  • बकवास करनेवाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा