bhadraa meaning in angika
भद्रा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आकाश गंगा, फलित ज्योतिष में द्वितीय, सप्तमी औश्र द्वादशी तिथियों का नाम, अपशकुन समय
भद्रा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a typical conjunction of stars wherein the commencement of any auspicious act is forbidden according to Indian astrology
भद्रा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- (ज्योतिष) एक अशुभ योग
- केकयराज की एक कन्या जो श्रीकृष्ण जी को ब्याही थी
- {ला-अ.} फटकार; पिटाई
- रास्ता
- अनिष्टकर बात
- आकाशगंगा
- अपमान जनक बात
- द्वितीया, सप्तमी, द्वादशी तिथियों की संज्ञा
- बाधा; विघ्न
- प्रसारिणी लता
-
एक ऋषि-पत्नी
उदाहरण
. भद्रा का वर्णन पुराणों मे मिलता है । - जीवती
-
कैकय राज की एक कन्या
उदाहरण
. भद्रा कृष्ण की आठ पटरानियों में से एक थीं । - बरियारी
-
सूर्य की एक कन्या
उदाहरण
. भद्रा छाया के गर्भ से उत्पन्न हुई थी । - शमी ९
- एक बड़ा पेड़ जिसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है और पत्ते पीपल के पत्तों के समान होते हैं
- बच
- दती
- कैकेय राज की कन्या जो श्रीकृष्ण को ब्याही गई थी
- हलदी
- कल्याणकारिणी शक्ति
- दूर्वा
- चंसुर
- गाय
- दुर्गा
- छाया से उत्पन्न सूर्य की एक कन्या
- पिंगल में उपजाति वृत्त का दसवाँ भेद
- कटहल १९
- कल्याणकारिणी शक्ति
- पृथ्वी
- पुराणानुसार भद्रश्ववर्ष की एक नदी का नाम जो गंगा की शाखा कही गई है
- बुद्ध की एक शक्ति का नाम
- सुभद्रा का एक नाम
- कामरूप प्रदेश की एक नदी का नाम
-
फलित ज्योतिष के अनुसार एक योग जो कृष्ण पक्ष की तृतीया और दशमी के शेषार्ध में तथा अष्टमी और पूर्णिमा के पूर्वाद्ध में रहता है
विशेष
. जब यह कर्क, सिंह, कुंभ और मीन राशि में होता है, तब पृथ्वी पर जब मेष, वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि में होता है, तब स्वर्ग लोक में और जब कन्या, धन, तुला और मकर राशि में होता है, तब पाताल में रहता है । इस योग के स्वर्ग में रहने के समय यदि कोई कार्य किया जाय तो कार्यसिद्धि और पाताल में रहने के समय किया जाय तो धन की प्राप्ति होती है । पर यदि इस योग के इस पृथ्वी पर रहने के समय कोई कार्य किया जाय तो वह बिलकुल नष्ट हो जाता है । अतः भद्रा के समय लोग कोई शुभ कार्य नहीं करते । इसे धिष्टिभद्रा भी कहते हैं । - बाधा , रोक , (बोल चाल)
भद्रा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभद्रा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभद्रा से संबंधित मुहावरे
भद्रा के अवधी अर्थ
भद्दरा
संज्ञा
- खराब मुहूर्त
भद्रा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पक्ष विशेष की द्वितीय, सप्तमी, द्वादशी तिथियां, फलित ज्योतिष के अनुसार शुभ कार्य के लिये एक निषिद्ध योग
विशेषण
- नकछक, हाव-भाव करने वाली, नखरे वाली
Noun, Feminine
- a typical conjugation of stars during particular days of Hindu lunar months when according to Indian astrology auspicious activities are forbidden.
Adjective
- a coquettish.
भद्रा के बुंदेली अर्थ
भद्दरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक नक्षत्र
संज्ञा, पुल्लिंग
- पक्ष विशेष की द्वितीया, सप्तमी और द्वादशी तिथियाँ
भद्रा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
केकयराज की एक कन्या का नाम ।; दे० 'पथ' ।; आकाश गंगा; द्वितीया, सप्तमी और द्वादशी तिथियों की संज्ञा; हल्दी; दूब ; गौ, ८. दे० 'दुर्गा', ९. सूर्य की एक कन्या , १०. कटहल , ११. पृथिवी , १२. कल्याण करने वाली एक शक्ति , १३. एक नदी१४. सुभद्र
उदाहरण
. बहुरों भद्रा सुमिरे हरी, गए तासु हित बिलॅब न करी।
भद्रा के मगही अर्थ
भदरा
संस्कृत ; संज्ञा
- घनिष्ठा आदि पाँच नक्षत्र, प्रत्येक पक् की द्वितीया, सप्तमी और द्वादशी तिथियाँ; फलित ज्योतिष के अनुसार एक अशुभ योग जिसमें किया गया काम नष्ट हो जाता है, भदरा, भदवा, पंचक, पचखा; बाधा, अड़चन
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'भद्रा'
भद्रा के मैथिली अर्थ
भदरा
संज्ञा
- फलित ज्यौतिषमे किछु वर्जित तिथि
संज्ञा
- भाटबमे उपजनिहार (धान)
Noun
- some moon-days considered evil in astrology.
Noun
- (rice ) harvested in Bhadav (rainy season).
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा