भड़ुआ

भड़ुआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - भड़वा, भड़ुवा

भड़ुआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो वेश्याओं की दलाली करता हो, पुंश्चली स्त्रियों की दलाली करने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . कुछ भड़ुआ मासूम लड़कियों को अपना शिकार बनाते हैं।

  • वेश्याओं के साथ तबला या सारंगी आदि बजाने वाला, सफ़रदाई
  • वैश्याओं का तबलची या सारंगीवादक

    उदाहरण
    . समीरा का निकाह भड़ुए के साथ हुआ है।

भड़ुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a professional procurer, tout
  • parasite on the earnings of a prostitute, hence भड़ुआपन (nm)

भड़ुआ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाचने-गाने वाला पुरुष

भड़ुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेश्याओं के दलाल, वेश्याओं की संतान
  • गाने वाली वेश्याओं के साथ वाद्ययंत्र बजाने वाले

भड़ुआ के ब्रज अर्थ

भड़वा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'भंडवा'

भड़ुआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जीविकार्थ वेश्या रखानहार, वेश्या-परिवार का प्रधान

Noun

  • procurer, pimp, master of harlots.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा