bhagaN meaning in hindi

भगण

  • स्रोत - संस्कृत

भगण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (खगोल विज्ञान) ग्रहों का 360 अंशों का पूरा चक्कर, शशिमंडल; नक्षत्र मंडल

    विशेष
    . यह 360 अंशका होता है जिसे ज्योतिषीगण यथेच्छ राशियों और नक्षत्रों में विभक्त करते हैं । इस चक्कर को शीघ्रगामी ग्रह स्वल्प काल में और मंदगामी दीर्घ काल में पूरा करते हैं । आजकल के ज्योतिषी इस चक्कर का प्रारंभ रेवती के योगतारा से मानते हैं । सूर्यसिद्धांत में ग्रहों का भगण सतयुग के प्रारंभ से माना गया है; पर सिद्धांत- शिरोमणि आदि में ग्रहों के भगण का हिसाब कल्पादि से लिया जाता है ।

  • छंदःशास्त्रानुसार एक गण जिसमें आदि का एक वर्ण गुरु और अंत के दो वर्ण लघु होते हैं , जैसे, पाचन, भोजन आदि

    उदाहरण
    . भगण में पहला वर्ण गुरु तथा बाद वाले दोनों वर्ण लघु होते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा