भग्न

भग्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भग्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • broken, shattered
  • demoralised
  • dejected, hopeless, disappointed, discouraged
  • destroyed, crushed, broken, annihilated

भग्न के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • खंडित, जो भंग हो गया हो या टूट गया हो, टूटा हुआ

    उदाहरण
    . शिव के भग्न धनुष को देखते ही परशुराम बौखला गए।

  • नष्ट, चूर-चूर किया हुआ
  • जो हारा या हराया गया हो, पराजित
  • टूटा हुआ, खंडित
  • हताश, निराश
  • हारा हुआ, पराजित, पुं० दे० ' विभंग '

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हड्डियों अथवा उनके जोड़ों का टूट जाना

भग्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भग्न के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • टूटा हुआ, फूटा हुआ, नष्टभ्रष्ट

    उदाहरण
    . भग्न भाजन कंठ कृमि सिरकामिनी अधीन।

  • पराजित

भग्न के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • टूटल, फूटल, खण्डित
  • उजड़ला

Adjective

  • broken, dilapidated.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा