भगोना

भगोना के अर्थ :

भगोना के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • भोजन आदि बनाने का धातु का एक बर्तन

भगोना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • खुले मुँह का बर्तन (धातु का) जिसका ढकना अलग हो; बटुली की भाँति का बर्तन

भगोना के कन्नौजी अर्थ

भगौना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बर्तन जो गहरा और गोलाकार होता है

भगोना के गढ़वाली अर्थ

  • पतीली, पतीला
  • a vessel used for boiling water, milk for cooking rice etc.

भगोना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा