भैआ

भैआ के अर्थ :

भैआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भाइक स्नेहद्योतक सम्बोधन

Noun

  • (in address) dear brother.

भैआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see भैया
  • a brother, a vocative word for an elder brother as also for youngers or those of equal age

भैआ के हिंदी अर्थ

भैया, भइआ, भया, भय्या, भिआ, भिया, भीया, भइया

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, भ्राता

    उदाहरण
    . अरेरे पथिक भइया समाद लए जइह, जाहि देस बस मोर नाह। . गोरख भँगि भषी नहिं कबहू सुरापान नहिं पीया । झूठहिं नाव लेत सिद्धत कौ नरक जाहिगौ भीया। . लेहु भया गहि सीसन ते दधि की मटुकी अब कानि करौ कित । जैसे सों तैसे भए ही बनै घनआनंद धाय धरौ जित की तित।

  • एक ही माता-पिता से उत्पन्न पुरुष
  • बराबर उम्र वालों या छोटों के लिए एक संबोधन

    उदाहरण
    . पितु समीप तब जाएहु भैया। भइ बड़ी बार जाइ बलि मैया। . भैआ कहहु कुसल दोउ बारे। . कहै मोहि मैया मै न मैया भरत की बलैया लैहो भैया तेरी मैया कैकेई है।

  • एक ही माता-पिता से उत्पन्न या किसी वंश की किसी पीढ़ी के व्यक्ति के लिए मातृ या पितृकुल की उसी पीढ़ी का दूसरा व्यक्ति या जिसे धर्म, समाज, कानून आदि के आधार पर भाई का दर्जा मिला हो
  • वह भाई जिसने पहले जन्म लिया हो
  • पुरुषों के लिए एक सम्बोधन
  • नाव की पटटी या तख्ती
  • भाई अथवा बराबर वालों के लिए सम्बोधन-सूचक शब्द

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई

    उदाहरण
    . भोर के आए दोऊ भइया । कीनों नाहिन कलेऊ दइया ।

  • एक आदरसूचक शब्द जिसका व्यवहार प्रायः बराबरवालों के लिये होता है

भैआ के अंगिका अर्थ

भैया, भय्या

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाइ, एक सम्बोधन का शब्द जो बराबरी वाले तथा छोटों के लिये व्यवहार किया जाता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, बड़े भाई

भैआ के अवधी अर्थ

भैया, भइआ, भइया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : भैया
  • बड़ा भाई; पटवारी; बड़े भाई या अन्य प्रिय व्यक्ति को संबोधित करने का शब्द; स्त्री भउजी

  • हे भाई, भैया

भैआ के कन्नौजी अर्थ

भइया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, बड़े भाई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैया

भैआ के बज्जिका अर्थ

भइआ

संज्ञा

  • बड़ा भाई

भैआ के बुंदेली अर्थ

भैया, भइया, भया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई
  • भाई, भ्राता, बराबर वाले छोटे का सम्बोधन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्तिक शुक्ल द्वितीय,

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ननद

भैआ के ब्रज अर्थ

भैया, भैयन, भिया, भईयाँ, भइया

पुल्लिंग

  • दे० 'भाई' ; बराबर या छोटे के लिए एक साधारण संबोधनात्मक शब्द ; नाव की तख्ती

पुल्लिंग

  • दे 'भाई'

पुल्लिंग

  • देखिए : 'भाई'

    उदाहरण
    . बलि जय जिनके भिया जिनके गुन ये आयें ।


  • 'भाई' ; आदर सूचक शब्द विशेष , सरनी

    उदाहरण
    . सब कोउ कहत परम उपकारी संकरपन को भइयां ।


  • 'भाई' ; आदर सूचक शब्द विशेष , सरनी

    उदाहरण
    . सब कोउ कहत परम उपकारी संकरपन को भइयां ।

भैआ के भोजपुरी अर्थ

भइया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई;

    उदाहरण
    . भइया बाहर गइल बानी।

  • भकोल;

    उदाहरण
    . एकदम तू भकोल हव का

Noun, Masculine

  • brother.
  • foolish.

भैआ के मगही अर्थ

भैया, भइआ

संज्ञा

  • भाई, भ्राता

संज्ञा

  • (भाई) भैया, बड़ा भाई; भाई या भाई तुल्य व्यक्ति के लिए आदर सूचक संबोधन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा