भकुआ

भकुआ के अर्थ :

भकुआ के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बहुत खाने वाला, खाने की टोह में रहने वाला

भकुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • stupid
  • foolish, nincompoop

भकुआ के हिंदी अर्थ

देशज ; विशेषण

  • मूर्ख, मूढ़, हतबुद्धि, बुद्धू, बेवक़ूफ़

    उदाहरण
    . अपने देश की बनी वस्तुओं को छोड़कर विदेशी पदार्थ ले लेकर भकुआ बनने के प्रत्यक्ष प्रमाण बनते हुए।

भकुआ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मूढ़, मूर्ख

भकुआ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोला-भाला व्यक्ति, मूढ, मूर्ख व नसमझ व्यक्ति

भकुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • निर्बुद्धि, बेवकूफ

भकुआ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'मूर्ख'

भकुआ के मगही अर्थ

हिंदी

  • मूढ़, मूर्ख; अज्ञानी; भ्रमित, विमूढ़; चकमक में पड़ा हुआ

भकुआ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पानिमे धान सड़ाए कुटल गेल (चाउर) जकर भात किछु महकैत अछि

Adjective

  • (rice) prepared of oversoaked paddy which gives foul smell when cooked.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा