bha.nbhiirii meaning in braj

भंभीरी

भंभीरी के अर्थ :

भंभीरी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पतिगा विशेष ,

भंभीरी के हिंदी अर्थ

भँभीरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का फतिंगा इसे जुलाहा भी कहते हैं

    विशेष
    . इसकी पूँछ लंबी और पतली, रंग लाल और बिलकुल झिल्ली के समान पारदर्शक चार पर होते हैं। इसकी आँखे टिड्डी की आँखों की तरह बड़ी और ऊपर निकली रहती है। यह वर्षा के अंत में दिखाई पड़ता है और प्रायः पानी के किनारे घासों के ऊपर उड़ता है। पकड़ने पर यह अपने परों को हिलाकर भन-भन शब्द करता है।

    उदाहरण
    . बाल अवस्था को तुम धाई। उड़त भँभीरी पकरी जाई।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फिरहरी, फिरकी, फिरेरी

    उदाहरण
    . बाट असूझ अथाह गँभीरी। जिउ बाउर भा फिरै भँभीरी।

  • ख़ूब तेज़ चक्कर काटने वाला फिरकी नामक खिलौना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा