bhanDaarii meaning in english
भंडारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a store-manager, incharge of a store-house
भंडारी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी कोठरी
- दीवाल में बनी हुई छोटी अलमारी, भंडरिया
-
कोश, ख़ज़ाना
उदाहरण
. कौरव पासा कपट बनाए । धर्मपुत्र को जुवा खेलाए । तिन हारी सब भूमि भँडारी । हारी बहुरि द्रोपदी नारी ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रसोइया, रसोईदार
-
जैनियों की एक शाखा
उदाहरण
. भंडारी आया परब, रायाचंद सहास। -
ख़ज़ानची, कोषाध्यक्ष
उदाहरण
. बोलि सचिव सेवक सखा पटधारि भँडारी । . शेरशाह सम दूज न कोऊ । समुँद्र सुमेरु भँडारी दोऊ । -
तोशखाने का दारोगा, भंडारे का प्रधान अध्यक्ष
उदाहरण
. पद्मावति पहँ आइ भँडारी । कहेसि मँदिर महँ परी मँजारी । -
भंड़ारघर का प्रबंधकर्ता
उदाहरण
. भंडारी का ईमानदार होना आवश्यक है । - भंडार का रक्षक तथा निगरानी कर्ता; भंडार का प्रबंध करने वाला अधिकारी; भंडारपाल; (स्टॉकिस्ट)
भंडारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभंडारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रसोइयादार
भंडारी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भंडार का अध्यक्ष
- रसोइया
- खजांची
भंडारी के कुमाउँनी अर्थ
भँडारी
संज्ञा, पुल्लिंग
- भण्डार का कर्ताधर्ता; एक प्राचीन जाति जो सम्भवतः प्राचीन राज-दरबारों के भण्डार गृहों के प्रबन्धक लोगों के त्रंशज हैं
भंडारी के गढ़वाली अर्थ
भंडारि
संज्ञा, पुल्लिंग
- भंडार का मालिक; राजपूतों की एक जाति
Noun, Masculine
- custodian of stores; a caste among Rajputs.
भंडारी के बुंदेली अर्थ
भण्डारी
संज्ञा, पुल्लिंग
- भंडार का अध्यक्ष, रसोइया, खजांची
संज्ञा, पुल्लिंग
- साधुओं द्वारा दिया जाने वाला भोज
भंडारी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छोटी कोठरी
- देखिए : 'कोष'
भंडारी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- कोश या अन्न के कोठार का कार्यकर्ता अथवा स्वामी, रसोइया
भंडारी के मैथिली अर्थ
भण्डारी, भँडारी
संज्ञा
- भण्डारपाल
- एक राजकीय अधिकारी
संज्ञा
- भंडारक प्रभारी
Noun
- storekeeper.
- an official.
Noun
- store-keeper.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा