bha.nDabhaa.nD meaning in hindi
भँडभाँड के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक कँटीला क्षुप जिसकी पत्तियाँ नुफीली, लबी और कँटीली होती हैं , यह जाड़े के दिनों में उगता हैं , भड़भाँड
विशेष
. इसका फूल पोस्त के फूल के आकार का पीले या बसती रंग का होता है । फूल के झड़ जाने पर पोस्त की तरह लंबी और काँटों से युक्त ढेढी लगती हैं जिसमें पकने पर काले रंग के पोस्त से और कुछ बड़े दाने निकलते हैं । इन दानों को पेरने से तेल निकलता है जो जलाने और दवा के काम आता है । इसके पौधे से पीले रंग का दूध निकलता है जो घाव और चोट पर लगाया जाता है । उसकी जड़ भी फोड़े फुंसियों पर पीसकर लगाई जाती है । इसके नरम डंठल की गूदी की तरकारी भी बनाई जाती है ।
भँडभाँड के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा