भँड़ेहर

भँड़ेहर के अर्थ :

भँड़ेहर के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी का पात्र जो रँगा गया हो
  • घड़े के आकार-प्रकार के मिट्टी के छोटे-छोटे पात्रों का एक पर एक रखा हआ थाक
  • मिट्टी के छोटे-छोटे बरतन

भँड़ेहर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी के पात्रों का एक के ऊपर एक रखा हुआ थाक. 2. भद्दे ढंग से सजायी हुई चीजें

भँड़ेहर के भोजपुरी अर्थ

भंड़ेहर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का बरतन जिसमें खाना बनता हो;

    उदाहरण
    . भँडेहर में भात बनी।

Noun, Masculine

  • cooking clay pot.

भँड़ेहर के मगही अर्थ

भंड़ेहर

अरबी ; संज्ञा

  • (भंड मिट्टी का पात्र) विवाह आदि मंगल अवसरों पर कलश के ऊपर अन्न भरकर रखा गया पात्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा