bha.ng-raaj meaning in hindi

भंगराज

भंगराज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भंगराज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काले रंग की कोयल के आकार की एक चिड़िया जो सिरे से दुम तक 12 इंच लंबी होती है ओर जिसमे 7 इंच केवल पूँछ होती है

    विशेष
    . यह भारत वर्ष के प्रय:सभी भागों में होती है । यह अच्यंत सुरीली ओर मधुर बोली बोलती है ओर प्रायः सभी पशुपक्षियों की बोलियों का अनुकरण करती है । यह लड़ती भी हे । इसका रंग बिलकुल काला होती हें, केवल पख पर दो एक पीली वा सफेद धारियाँ होती है । इसकी पूँछ गुजेटे की पूँछकी तरह कैचीनुमा होती हें । यह प्रय: जाड़े में अधिक देख पड़ती है ओर कीड़े मकोड़े खाकर रहती हें ।

  • भँगरैया नाम की एक वनस्पति , दे॰ 'भँगरा'

भंगराज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भंगराज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the medicinal plant Eclipta prostrata, or Verbesina prostrata

भंगराज के ब्रज अर्थ

  • भृगराज, एक प्रकार की वनस्पति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा