भँजाना

भँजाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भँजाना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Transitive verb

  • to change (into cash or currency of smaller denominations)
  • to cause to break or twist

भँजाना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • भँजने का सकर्मक रूप, भाँजने या तोड़ने का काम कराना, भागों वा अंशों में परिणत कराना, तुड़वाना, भाँजने में प्रवृत्त करना
  • भाँजने का प्रेरणार्थक रूप, दूसरे को भाँजने के लिए प्रेरणा करना या नियुक्त करना

    उदाहरण
    . रस्सी भँजाना, काग़ज़ भँजाना।

  • बड़े सिक्के या नोट को उतने ही मूल्य के छोटे-छोटे सिक्कों या नोटों से बदलवाना, भुनाना

    उदाहरण
    . रुपया भँजाना।

भँजाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • तत्र तोड़वाना, बड़ी मुद्रा के बदले में छोटी मुद्रा देना, भुनाना, रस्सी, कागद आदि को भंजाने में दूसरे को नियुक्त करना

भँजाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा