भँजाना

भँजाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भँजाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • तत्र तोड़वाना, बड़ी मुद्रा के बदले में छोटी मुद्रा देना, भुनाना, रस्सी, कागद आदि को भंजाने में दूसरे को नियुक्त करना

भँजाना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Transitive verb

  • to change (into cash or currency of smaller denominations)
  • to cause to break or twist

भँजाना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • भँजने का सकर्मक रूप, भाँजने या तोड़ने का काम कराना, भागों वा अंशों में परिणत कराना, तुड़वाना, भाँजने में प्रवृत्त करना
  • भाँजने का प्रेरणार्थक रूप, दूसरे को भाँजने के लिए प्रेरणा करना या नियुक्त करना

    उदाहरण
    . रस्सी भँजाना, काग़ज़ भँजाना।

  • बड़े सिक्के या नोट को उतने ही मूल्य के छोटे-छोटे सिक्कों या नोटों से बदलवाना, भुनाना

    उदाहरण
    . रुपया भँजाना।

भँजाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा