भंजन

भंजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - भंजनक

भंजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (the act of) breaking
  • breach
  • fracture
  • destruction, ruination
  • demolition

भंजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तोड़ना-फोड़ना, भंग करना, तोड़ने की क्रिया
  • भंग, ध्वंस
  • नाश
  • मदार, आक
  • भाँग
  • दाँत गिरने का रोग, भंजनक
  • व्रण की वह पीड़ा जो वायु के कारण होती है, फोड़े के व्रण या पस से होने वाली पीड़ा
  • दूर करना, हटाना

    उदाहरण
    . पीड़ा या दुःख दूर करना।


विशेषण

  • भंजक, तोड़ने वाला, मिटाने वाला, नष्ट करने वाला, भंग करने वाला

    उदाहरण
    . भवभंजन, दुःखभंजन। . राजिव नयन धरे धनु सायक। भगत बिपति भंजन सुखदायक।

भंजन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तोड़ने की क्रिया, ध्वंस, नाश, भंग करने वाला, पीड़ा देने वाला

    उदाहरण
    . पाप तरु भंजन बिधनगढ़ गंजन।

  • मान भंग, पराजय

    उदाहरण
    . रससिंगार मंजनु किये, कंजन भंजन दैन।

भंजन के मालवी अर्थ

क्रिया

  • तोड़ना, तोड़ फोड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा