bha.njanii meaning in braj

भंजनी

भंजनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भंजनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • करघे का एक पुरजा जो ताने को फैलाए रखने के लिए उसके किनारे पर लगाते हैं , भंसरा

भंजनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • करघे का एक अंग जो ताने को विस्तृत रखने, के लिये उसके किनारे पर लगाया जाता है, यह बाँस की तीन चिकनी, सीधी और दृढ़ लकड़ियों से बनता है जो पास पास समानांतर पर रहती हें, इन्हीं तीनों लकड़ियों के बीच की संधियों में से ऊपर नीचे होकर ताना लगाया जाता है, यह बुननेवाले के सामने किनारे पर रहता है, भँसरा

भँजनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा