भराई

भराई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भराई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का कर जो पहले बनारस में लगता था और जिसमें से आधा कर उगाहने वाले कर्मचारी को मिलता था तथा आधा सरकार में जमा होता था
  • भरने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . बोरों में धान की भराई हो रही है।

  • भरने की मज़दूरी

    उदाहरण
    . वह गद्दे की भराई दो सो रुपये माँग रहा था।

  • लदाई

भराई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भराई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the act of filling/loading or the charges paid therefor
  • stopping
  • filling
  • packing

भराई के अवधी अर्थ

  • भरने की रीति, मजदूरी या मिहनत

भराई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भरने की क्रिया, भरने की उजरत

भराई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'भरा' ; भरने को मजदूरी; पुराना कर विशेष

    उदाहरण
    . बेगिहि नार छेदि बालक को जाति बयारि भराई ।

भराई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भरने की क्रिया, भाव या मजदूरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा