bharaav meaning in english
भराव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- filling
- fleshiness
- stuffing
- packing piece
- embankment
भराव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भरने का भाव
-
भरने का काम, भरने की क्रिया
उदाहरण
. बोरों में धान की भराई हो रही है। - वह पदार्थ या रचना जिससे कोई अवकाश या ख़ाली जगह भरी जाती हो, कसीदा काढ़ने में पत्तियों के बीच के स्थान को तागों से भरना
- वह ख़ाली जगह जिसे भरकर तैयार किया गया हो
भराव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभराव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भरने की क्रिया, भरने की स्थिति, किसी रोग विशेषकर चेचक की चरम स्थिति
भराव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- भरने का कार्य , खाली जगह को पूर्ण करने की क्रिया
भराव के मगही अर्थ
- मिट्टी आदि भरकर ऊँची की हुई जमीन, ऊँची जमीन
भराव के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भरने का काम या भाव, भराकर तैयार किया हुआ अंश, भरत।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा