bharaN meaning in english
भरण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- alimentation, nourishing
- feeding, bearing
भरण के हिंदी अर्थ
भरन
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पालन, पोषण, भरन
- ज्योतिष में २७ नक्षत्रों में से दूसरा नक्षत्र, यमदैवत, यम भू, भरणी नक्षत्र
- वेतन, तनख्वाह, भृति
- किसी वस्तु के बदले में जो कुछ दिया जाय, भरती
- धारण, वहन करना
- पुष्टिदायक अन्न या आहार
- पालन-पोषण
- उत्पादन
- भरणी नामक नक्षत्र
- किसी वस्तु के ख़राब हो जाने पर की जाने वाली क्षतिपूर्ति
- खिलापिला कर जीवित रखना, पालन-पोषण आदि के लिए दी जानेवाली वृत्ति या वेतन; किसी चीज के न रहने या नष्ट होने पर की जानेवाली उसकी पूर्ति, भरती; भरणी नक्षत्र, वि० [स्त्री० भरणी] भरण अर्थात् पालन-पोषण करनेवाला, (यौ० के अन्त में) उदा०-तोही कणि हरणी तो ही विश्व भरणी, -विश्राम सागर
- भरना
संस्कृत ; विशेषण
- भरण पोषण करनेवाला
- वहन करनेवाला
-
भरण करनेवाला
उदाहरण
. पुष्टि भ्रजाद भजन, रस, सेवा, निज पोषन भरन ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भरने की क्रिया या भाव; भराव
- खेतों में पानी भर देने वाली बारिश
- ऐसी भरपूर वर्षा जिससे खेत आदि अच्छी तरह भर जायँ, उदा०-(क) आने से उसके दिल का मेरे खिल गया चमन, ऐशो तरब के अब्र की पड़ने लगी भरन, नजीर, (ख) सावन की झड़ी, भादों की भरन (कहा०)
- भरने या भरे जाने की अवस्था, क्रिया या भाव
भरण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभरण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभरण के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया
- पालन-पोषण, धारण, उत्पादन; स्याही भरना; पाटना; भरना, खाली जगह या आधार का किसी बाहरी या नए पदार्थ के योग से पूर्ण या युक्त होना
भरण के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भरने की क्रिया या भाव, पालन- पोषण, किसी के पास उसकी आवश्यकता की वस्तुएं पहुँचाना
क्रिया
- भरना, खाली बरतन में कोई चीज डालना, 2. बन्दूक, तोप आदि में गोली/गोला भरना
Noun, Masculine
- maintaining, nourishing, supporting.
verb
- to fill up, to put something in an empty vessel; to load the gun or cannon.
भरण के बुंदेली अर्थ
भरन
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेट भरने की या संभरण करने की क्रिया, भरन-पोषण शब्द युग्म में प्रयुक्त
भरण के ब्रज अर्थ
भरन
पुल्लिंग
- पालन पोषण ; भरणी नक्षत्र ; वेतन ; भर्ती
- होली का भड़ आ
भरण के मगही अर्थ
भरन
संज्ञा
- पोषण-पालन
भरण के मैथिली अर्थ
भरन
संज्ञा, समानार्थक युग्म
- भरनाइ
- पालन-पोषण आदि आवश्यकताक पूर्ति
- आपूर्ति
- भरण-पोषण
संज्ञा
- देखिए : 'भरण'
- नीच स्थानमे बाढ़िक माटि भरलार्से गठित भूमि जे विशेष उर्वर होइत अछि
- मृत-नदी-तल
Noun, Repetitive
- filling.
- maintenance, support.
- supply.
Noun
- land formed with clay deposited through flood.
- dead river bed.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा